हर दिन एक नया संघर्ष है
रोज़ दृढ़ता का कवच पहने मैं घर से निकलता हूँ
और हर रोज़ घायल छलनी छलनी ही लौटता हूँ
कितनी बार सोचा 'अब बहुत हुआ'
'अब और देर न ठहर पाएंगे इस विपरीत प्रवाह में'
पर बार बार कुछ सोच कर रुक जाते हैं
लगता है चलो एक बार और जोर लगाते हैं
आगे न बढे तो क्या हुआ
शायद जगह पर खड़े खड़े ही पार लग जायेंगे
कुछ नहीं तो कम से कम, हार कर भी
दर्पण में अपना प्रतिबिम्ब तो देख पाएंगे
पहले भी कई बार संघर्ष छोड़
सरल मार्ग को चुना है
पर हर बार पश्चात्ताप ही किया है
इस बार यह जिद ठानी है कि
या तो प्रवाह को चीर कर
लक्ष्य पर ही पहुँच जायेंगे
या फिर धारा के साथ बहकर
सागर से ही मिल जायेंगे
पर किनारे पर बैठकर
औरों का तमाशा देखना
अब हमसे न होगा |
Kya baat hai
ReplyDelete